Technology & Auto

 Car & Scooter

हीरो Vida V1 Plus हुआ लॉन्च 

 Rs 97,800 

क्या है खास: टॉप स्पीड 80 km/h और रेंज 100 वास्तविक रोड़ पर 
  •    - बैटरी: 3.44 kWh  Lithium-ion
       -एक्सेलरेशन: 0-40 kmph in 3.4 सेकंड 
  •    -राइडिंग मोड: Eco , Ride और Sport 
  •    -Continuous पॉवर Output : 3.9 kW और पीक पावर 6 kW
  •    -Torque : 25NM 
  •   - 02 Removable Batteries: 1.72 kWs जिन्हे interchange कर सकते हैं.
  •    -चार्जिंग टाइम : 5 Hours   


स्पोर्ट्स बाइक CNG वाली ? सच में 

बजाज अब CNG से चलने वाली बाइक लांच करने की तैयारी में हैं 

जल्द ही सड़कों पर नजर आएगी CNG बाइक पल्सर की शक्ल में.

बजाज पल्सर की विश्वसनीयता और स्पोर्टी लुक के साथ अब माइलेज और ग्रीन फ्यूल की टैगिंग के साथ सड़कों पर दौड़ने को हो रही है तैयार।






Hero ने लॉन्च की Xoom की नई रेंज 
xoom 110 के बाद अपने ग्राहकों की पसंद का ध्यान रखते हुए Xoom 125 R और Xoom 160 जैसे स्कूटर उतारें हैं 


Xoom 160 की बात की जाए तो ये बाजार में उपलब्ध रेगुलर स्कूटर के डिज़ाइन से थोड़ा हट कर डिज़ाइन किया गया है. इसमें आपको मैक्सी स्कूटर और ADV का mixture देखने को मिलेगा, जो आपकी आँखों को जरबन अपनी और आकर्षित करेगा।  इसमें चलाने में आपको थोड़ा बाइक और थोड़ा स्कूटर का अहसास होगा।


इस हाई टेक स्कूटर में आपको कीलेस स्टार्ट की व् रिमोट से सीट को खोलने की सुविधा मिलेगी, इसके साथ ही आपको इसमें हीरो की पेटेंटेड i3s स्टॉप स्टार्ट टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है. 

इसमें आपको लिक्विड कूल्ड 156cc का सिंगल सिलेंडरइंजन जो 14 hp 8000 आरपीएम पर देगा  मिलेगा। 14 इंच की व्हील और 141kg वजन के साथ ये वर्तमान में उपलब्ध सभी स्कूटरों से बड़ा है.  इसको टक्कर देने के लिए सिर्फ एक यामाहा का Aerox 155 स्कूटर (Rs 1.47 लाख) है.

  हीरो Xoom 160 

 
   
 यामाहा Aerox 155 


Tata Motor ने लॉन्च की प्योर Punch.ev  

जो देगी आपको 415 किलो मीटर की रेंज व् इसकी कीमत भी टाटा मोटर ने काफी हद तक कम रखी है, ये 10.99 लाख से शुरू होती हैऔर इसके तीन वेरिएंट मिलेंगें जो स्मार्ट, एडवेंचर और इम्पॉवर्ड होंगे।

टाटा की Punch मॉडल ने पहले ही मार्किट में धूम मचा राखी है. टाटा Punch की रेगुलर कार ने लॉन्च होने के बाद मारुती सुजुकी व् हुंडई की सेल को काफी हद तक कम कर दिया है. अब ये नई Punch.ev पैट्रॉल व् डीजल की कारों की सेल पर और ज्यादा दबाव डालने जा रही है. ये गाड़ी गेम चेंजर भी हो सकती है,क्योंकि जिस तरह से पट्रोल डीजल के दाम बढे हैं उसको देखते हुए सभी लोगों की पहली पसंद ये 400 प्लस km रेंज वाली कार जो आम कारों के बराबर कीमत की भी हो, बन सकती है.

अब बात करें इसकी बेटरी व् पावर की: टाटा Punch.ev में आपको दो तरह की बैटरी मिलेगी।

पहली 25 kwh पैक  जो आपको 315km की रंज देगी, दूसरी 35kwh जो आपको 415+ की रेंज देगी, दूसरे फीचर सामान रहेंगे 

25kwh के साथ 60kw permanent magnet synchronous AC Motor with 114NM Torque. 

35kwh के साथ 90kw permanent magnet synchronous AC Motor with 190 NM Torque. 

चार्जर: दो तरह के फ़ास्ट चार्जर उपलब्ध होंगें: 3.3 kw और 7.2 kw AC Fast Charger जो आपके घर या ऑफिस में इंसटाल हो जायेंगे।

DC फ़ास्ट चार्जर इससे भी तेजी से आपकी गाड़ी को चार्ज कर सकते है जो एक घंटे में आपकी गाड़ी को चार्ज कर सकते हैं.

महिंद्रा की 5 डोर थार (Thar) जल्द ही बिक्री के लिए लॉन्च होगी

 

टाटा की इस छोटी SUV ने किया कमाल !

प्रोडक्शन और सेल पहुंची 5 लाख के पार, मारुती और हुंडई की कई गाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए, ये गाड़ी 5 स्टार सेफ्टी फीचर के साथ सबकी पहली पसंद बन कर उभरी है.



 
प्योर(पेट्रोल) (बेस मॉडल)
एक्स-शोरूम कीमतRs.5,99,900
आर.टी.ओ.Rs.28,846
इनश्योरेंसRs.30,245
अन्यRs.500
                           Rs.1,500          ओन रोड कीमत (पैट्रॉल) in नई दिल्ली :Rs.6,59,491CNG मॉडल 7,98,900/- नई दिल्ली आटोमेटिक मॉडल Rs. 8,41,958/- नई दिल्ली  (सभी बेस मॉडल के साथ ) जनवरी 2024 



सिंपल एनर्जी का नया इ-स्कूटर लॉन्च 
कीमत Rs 99,000/- एक्स शोरूम, किलोमीटर लिमिट 150 बताई जा रही है टॉप स्पीड 100+ होगी।
यदि ये सच में 150  km की रेंज देता है तो आम आदमी के हाथ एक अच्छा ग्रीन उत्पाद लग जायेगा, पैट्रॉल की बढ़ी हुई कीमतों का कुछ असर नहीं पड़ेगा और मिडिल क्लास के हाथ तुरुप का इक्का होगा और दूर तक जाने की आजादी होगी, जिससे लोगों को भी फायदा होगा, साथ ही वातावरण को भी बड़ी रहत मिलेगी।

Simple Energy on Friday launched its second electric scooter for the Indian market with the Dot One. getting an introductory price of ₹99,000 (ex-showroom) for customers in Bengaluru. The Dot One. now joins the Simple One electric scooter in the product portfolio of the company.


ऑनलाइन पेमेंट करने वालों के लिए अच्छी  खबर 

अब लेनदेन होगा और भी आसान, नहीं जाना होगा बड़ी रकम के साथ खरीदारी करने। पर हैकर्स (फ्रॉड करने वालों) की हो सकती है मौज.

UPI पेमेंट की लिमिट 15  हजार से बढ़कर एक लाख हुई बिना OTP . इससे भुगतान तो आसान होगा पर उसके साथ ऑनलाइन फ्रॉड के लिए भी रास्ता आसान हो जायेगा।



आर्टिफीसियल रेन :

पिछले शनिवार 16.12.2023 को पाकिस्तान ने UAE की सहायता से लाहौर के बढे हुए हवाई प्रदूषण से लड़ने के लिए कृत्रिम वर्षा का प्रयोग किया है इसके लिए UAE से बहुत सा साजो सामान मंगाया गया था, इसमें क्लाउड सीडलिंग उपकरण से  लाहौर शहर के ऊपर काम से काम 10 स्थानों पर झिड़काओ किया गया ताकि लाहौर के दमघोटूं स्मोग को कम किया जा सके, पाकिस्तान में यह प्रयोग पहली बार किया गया था