Government Jobs

नवीनतम नौकरी


Latest Govt Jobs Notifications
Latest Govt Jobs / Government Job for Graduates / 10pass Govt Job
बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स में भर्ती : स्टाफ नर्स / फिजिओथेरेपिस्ट/मेकैनिक मोटर  /फिटर /इलेक्ट्रीशियन मोटर / वेटेनेरियन /डॉग ट्रेनर-केयर टेकर  ( पोस्ट रैंक- इंस्पेक्टर /सब इंस्पेक्टर/हेड कॉन्स्टेबल /कॉन्स्टेबल )
सैलरी 1,29,000/-  पर महीना 
आयु / शैक्षणिक योग्यता  तथा शारीरिक मापदंड के लिए vacancy99 पर जाएं या क्लिक करें 


अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग इन विभिन्न ट्रैड (For आईटीआई )
कुल रिक्तियां: 301 
इलेक्ट्रीशियन |  इलेक्ट्रोप्लेटिंग | फिटर | फाउंड्री मैन | मैकेनिक (डीसल )| मशीनिस्ट | पेंटर | पैटर्न मेकर | पाइप फिटर | इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक | वेल्डर | शीट मेटल वर्कर | वेल्डर | मेसन | टेलर | MMTM | रेफ्रिजरेटर और ऐसी मैकेनिक 
सिलेक्शन का तरीका: लिखित परीक्षा और इंटरव्यू 
आयु : न्यूनतम 18 साल 
अप्लाई करें: क्लिक करें https://registration.ind.in 


SSC 2024: LDC,असिस्टेंट, डाटा एंट्री ओपेरटर भर्ती 
शैक्षिक योग्यता: 12th पास, कंप्यूटर ऑपरेशन सर्टिफिकेशन  
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 07.05.2024 
मासिक सैलरी; LDC/Jr असिस्टेंट   Rs. 19,900 - 63,200, 
डाटा एंट्री ऑपरेटर (लेवल 4) Rs. 25,500-81,100 और (लेवल 5) 29,200-92,300 
टोटल पोस्ट: 3712 
रिजर्वेशन सरकार के नियमों के अनुसार 
आयु: 01.08.2024 को 18-27 वर्ष  (आयु में छूट  SC/ST-5 वर्ष, OBC- 3 वर्ष, PwBD 10 वर्ष प्लस sc/st/obc की आयु में छूट )
आवेदन कैसे करें: सबसे पहले रजिस्टर at ssc.gov.in 
रजिस्ट्रशन के बाद ही आपको आगे आवेदन की ऑनलइन विंडो पर आवेदन करने दिया जायेगा।   
 
Delhi SSSB  रिक्रूटमेंट 2024 
प्रोसेस सर्वर, चपरासी, डाक चपरासी कुल रिक्तियां 132 
एजुकेशन: 10th पास, ड्राइविंग लाइसेंस  
आवेदन की अंतिम तिथि: 18.04.2024 
आयु: 18-27 वर्ष ( आयु में छूट नियमों के अनुसार ) 
मासिक सैलरी:  (21700 – 69100,  25,500-81,100 )
आवेदन करें : https://dsssbonline.nic.in

CTET 2024:
अंतिम तिथि: CTET-July,2024 has been extended upto 05/04/2024 (Before 11:59 PM)
CBSC 07.07.2024 को CTET 2024 की परीक्षा आयोजित करने जा रहा है, यह परीक्षा पूरा भारत के 136 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी तथा ये भारत की 20 भाषाओँ में ली जाएगी।
CTET की परीक्षा में बैठने के इच्छुक उम्मीदवार कृपया आवेदन से पहले CTET की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ लें. आवेदन करने के बाद आपके द्वारा दी गई जानकारी को बाद में बदला नहीं जा सकेगा। 
Exam Fee, स्लेबस, एलिजिबिलिटी, एग्जाम पैटर्न, एग्जामिनेशन शहर,महत्वपूर्ण तिथि,आदि की जानकारी CTET की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध है, कृपया ctet.nic.in  पर जाएं। या CTET पर क्लिक करें 

दिल्ली में TGT PGT टीचर भर्ती 2024:
दिल्ली में DSSSB भर्ती के माध्यम से 1499 विभिन्न क्षेत्रों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं, ये अवसर 14 अप्रेल 2024 तक है. ये भर्ती सभी तरह के उम्मीदवारों के लिए है. 
ग्रेजुएट इन आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स, डिप्लोमा धारक, बीएड तथा 12th पास भी पोस्ट के अनुसार आवेदन क्र सकते हैं.
आयु : 18-41 साल 
सैलरी: Rs  81,000/- महीना  
और अधिक जानकारी व ऑनलाइन आवेदन के लिए vacancy99.com पर जाएं 


दिल्ली पुलिस और सीपीओ में सब इंस्पेक्टर की भर्ती परीक्षा:

क्या है सेलरी? Rs. 35,400-1,12,400 +भत्ते 

आवेदन की अंतिम तिथि: 28.03.2024  (https//ssc.gov.in ) पर आवेदन करें 
अधिकतं आयु : 25 वर्ष (आयु में छूट 05 साल SC/ST, 03 साल OBC & Ex Service Man,    -विधवा 35 साल,  विधवा SC/ST 40 साल, जिन्होंने दोबारा विवाह न किया हो 
 पात्रता : स्नातक स्त्री व् पुरुष दोनों 
परीक्षा: एसएससी द्वारा  ( CBT 09,10,13 मई 2024 ) पूरे भारत के विभिन्न सेंटरों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी 
परीक्षा शुल्क: Rs. 100/-
क्या पढ़ें ? पहला पेपर -General Intelligence और general Reasoning , जनरल Knowledge और General Awareness, Quantitative Aptitude, English Language  के साथ दूसरा English Comprehension की परीक्षा अलग से ली जाएगी। दोनों पेपर 2-2 घंटे,  200-200  अंक के होंगे।


उत्तराखंड में 1544 सहायक अध्यापकों की भर्ती:

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा समूह 'ग' सीधी भर्ती केसभी  द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग, उत्तराखंड के अंतर्गत गढ़वाल मंडल व उत्तराखंड मंडल में 1544 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं.

पद नाम 

 आवेदन की अंतिम तिथि 

 सहायक अध्यापक (LT )

 12 अप्रैल 2024 


अनुमानित परीक्षा तिथि : जुलाई (अभ्यर्थियों को SMS और ईमेल द्वारा सूचित वकिया जायेगा )
चयन प्रकिर्या वस्तुनिष्ट  प्रकार की परीक्षा से होगी जो ऑफलाइन प्रतियोगिता हो सकती है.
अभ्यर्थिओं को सभी जानकारी उनके मोबाइल नंबर पर या ईमेल आईडी पर दे दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता: अभ्यर्थी को चार वर्षीय  बीएड, BSc Ed/ डिप्लोमा 

 सैलरी : Rs. 44, 900 - 1,42,400 (लेवल 7)

 अधिकतम आयु : 1 जुलाई 2024 तक 42 साल 

 परीक्षा शुल्क: Rs. 300/- UR/OBC  तथा Rs. 150/- SC /ST/EWS 


उत्तराखंड शिक्षा विभाग में आवेदन करें : क्लिक करें 


PSPCL भर्ती

(Punjab state Power Corporation Limited)

असिस्टेंट सब स्टेशन मेकेनिक  और  टेस्ट मेकेनिक की भर्ती

 

Post Name

Total

Post

Details of vacancy

Last Date

Read more & Apply

Asst. Sub Station Mechanic

408

10th Pass/ 12th Pass with ITI in Electrical /Electronics/Instrumentation Field

 26.03.2024 

Click Here

Test Mechanic

25

10th Pass + Certificate in Electric/Electronics

  26.03.2024 

Click Here