Entertainments

Entertainments 


फ़िल्मों की बातें :
अगर आप कोई नै फिल्म देखने की सोच रहे हैं जिसमें एक्शन भी हो ड्रामा भी हो और साथ ही थोड़ी कॉमेडी भी हो जिससे आपका मूड भी अच्छा कर दे, तो आपके लिए इस हफ्ते कुछ फिल्में हैं जिन्हे आप इस वीक देखने की लिस्ट में रख सकते हैं.
No.1 पर है "मर्डर मुबारक" जिसमें पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, करिश्मा कपूर, डिम्पल कपाड़िया जैसे कलाकारों से सजी है, ये फिल्म मिस्ट्री कम कॉमेडी ज्यादा लगती है.
ये फिल्म OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो चुकी है. 



 No.2 पर है "क्रू" यानी"CREW"इस फील में आपको तीन फीमेल ऐक्ट्रेस मिलेंगी, जो हिंदी फिल्मों की रेगुलर थीम से थोड़ा हट कर लगेगी, ये तीनो इसमें डकैती का प्लान बनती हैं, तथा थोड़ा हॉलीवुड की फिमों की तरह लगती हैं, पर देखने में आपको मजा आएगा अगर कुछ हट कर देखना चाहते हैं. एक्ट्रेस की बात की जाय तो करीना कपूर, तब्बू, और कृति सेनन हैं चोरी डकैती और मस्ती का रंग है इसमें। 



कपिल शर्मा शो में गुत्ती की वापसी !

एक बार फिर से कपिल शर्मा के शो में गुत्ती  की वापसी हो रही है, और उसका ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है 
किन्तु इस बार कपिल का शो नेटफ्लिक्स पर है इस शो में सुनील ग्रोवर अपने जाने माने किरदार गुत्ती के रूप में नजर आएंगे।
The Great Indian Kapil Show के नाम दिखेगा 


पंचायत 3सीरीज़ रिलीज होगा 15 जनवरी को 
इसी महीने से आप ये सीरीज पंचायत सीजन 3  देख पाएंगे, प्राइम विडिओ इंडिया पर तो कोई खबर नहीं चली पर प्रेम विडिओ इंडोनेशिया पर ये खबर चला दी गई है और डेट भी आउट कर दी गई है. 
४ दिन बाद ही रोहित शेट्टी की वेब सीरीज़ इंडियन पुलिस फ़ोर्स भी आनेवाली है. किन्तु प्रेम विडिओ इंडिया के हैंडल से इसका एलान नहीं किया गया है.


"विदेशों में सैर सपाटा" वो भी बिना वीसा के 

"सैर कर दुनिया की गाफिल जिन्दगानी फिर कहाँ, जिंदगी गर कुछ रही तो नौजवानी फिर कहाँ "

यदि आप विदेश घूमने की सोच रहे हैं और वीसा लेने के झंझट से भी बचना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है।  

अब बहुत से ऐसे देश हैं जहाँ जाने के लिए आपको वीसा की जरुरत नहीं है इस तरह के लगभग 57 देश ऐसे हैं जहाँ आप सिर्फ हवाईजहाज के टिकट की जरूरत है, व् कुछ देश तो ऐसे हैं जहाँ आप कार/बस/मोटरबाइक या साईकिल से भी जा सकते हैं. 

  अब बात करें वो देश हैं कौनसे ?


ये वो देश हैं जहाँ भारतीय पासपोर्ट धारकों को जाने के लिए किसी तरह के वीसा की जरुरत नहीं पड़ती है.
                                                              ईरान 

Albania, Barbados, Bolivia, Botswana, Burundi, Bhutan, British Virgin Islands, Cambodia, Cape Verde Islands, Comoro Islands, Cook Islands, Dominica, El Salvador, Ethiopia, Fiji, Gabon, Guinea-Bissau, Grenada, Haiti, Indonesia, Iran, Jordan, Jamaica, Kazakhstan, Laos, Madagascar, Maldives, Marshall Islands, Mauritania, Macao (SAR China), Micronesia, Mauritius, Montserrat, Mozambique, Myanmar, Nepal, Niue, Oman, Palau Islands, Qatar, Rwanda, Samoa, Seychelles, Sierra Leone, Senegal, Somalia, Saint Lucia, Sri Lanka, Saint Kitts and Nevis, Saint Vincent and the Grenadines, Tanzania, Timor-Leste, Thailand, Togo, Tuvalu, Trinidad and Tobago, Tunisia, Uganda, Vanuatu, Zimbabwe.








Post a Comment

0 Comments