Admission

 BSc-BTech-LLB-PhD-Diploma 


16 मई 2024 को दिल्ली में CUET का एग्जाम था बसों -मेट्रो में सभी बच्चे अपने अपने एग्जाम सेंटर की और जाते दिखे और ज्यादातर बच्चे अपने पेरेंट्स के साथ थे, किन्तु सेण्टर पर पहुँच कर नजारा कुछ और था, एग्जाम पेन पेपर मोड से हुआ जबकि फीस CBT (कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट) ली गई थी पेरेंट्स की हालत ये थी की गर्मी में कहीं कोई जगह नहीं थी जहाँ पर धुप से बचा जा सके, न पानी का इंतजाम न टॉयलेट का, NTA ने सिर्फ फीस इकठ्ठी की बाकि सब राम भरोसे।

(NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ) ने CUET के सिर्फ रजिस्ट्रेशन से बच्चों से खींचे-उगाहे या लूटे 160000 x 1500 =2 अरब 40 करोड़ रूपये और एग्जाम सेंटर पर न कोई सुविधा, न पेरेंट्स के लिए गर्मी से बचने और बैठने का कोई इंतजाम, पेन पेपर मोड से एग्जाम, कोई AC सुविधा नहीं। इधर उधर भटकते पेरेंट्स,दूर दूर सेंटर, एक दिन पहले एडमिट कार्ड, सेण्टर दूर-2 होने के कारण एड्रेस ढूढ़ते और देर से पहुंचते बच्चे )

CUET (UG) Exam of 15 may in Delhi 2024 स्थगित:
टेक्निकल कारणों से दिल्ली में 15.05.2024 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होने वाले एग्जाम के एडमिट कार्ड समय से परीक्षार्थियों तक नहीं पहुँच पाने के कारन एग्जाम अथॉरिटी को 15 मई के एग्जाम को स्थगित करना पड़  गया अब ये पेपर 29 को होने की संभावना है परीक्षार्थियों को सूचित कर दिया जायेगा 
एडमिशन नोटिस: NITC New Delhi 
आवेदन मांगे जा रहे हैं :-
हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर/फैसिओथेरपी तकनीशियन/डेंटल लैब तकनीशियन/रेडियोलोजी तकनीशियन 
हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर के लिए सीट =216   
फिजियोथेरेपी टेक्निशन के लिए सीट = 60 
डेंटल लैब तकनीशियन के लिए सीट = 48 
रेडियोलोजी तकनीशियन के लिए  सीट =40  
कैसे होगा अड्मिशन: पहले आओ पहले पाओ 
आवेदन केवल ऑनलाइन आवेदन द्वारा 
 इतर फैसिलिटी : बस पास दिया जायगा 
अंतिम तिथि:1 जुलाई 2024 

नेशनल इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सेंटर नई दिल्ली 
30-34 सेवक पार्क द्वारका मोड  मेट्रो स्टेशन, मेट्रो पिलर 771 के ऑपोसिट, मेन नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली 
हेल्पलाइन नंबर 011 42828067, 9315138815 (व्हाट्सअप)

CUET (UG) Exam 2024 in  : आज हुआ रिलीज 
विभिन्न सब्जेक्ट्स से ग्रेजुएशन के लिए इंतज़ार कर रहे विद्यार्थियों के लिए आज CUET एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का अंतिम दिन भी है क्योकी NTA ने टेक्निकल कारणों से उसे अपनी वेबसाइट पर अभी तक नहीं डाला है, सभी विद्यार्थी बार बार मोबाइल पर और कंप्यूटर पर देख रहे हैं की एडमिट कार्ड आया क्या ?
NTA की टेक्निकल टीम के अनुसार एडमिट कार्ड लोड करने में थोड़ी दिक्कत थी, विद्यार्थियों को सही सही इनफार्मेशन और कार्ड उपलब्ध करने में कोई परेशानी ना हो इसलिए थोड़ा और समय लिया गया, जिससे सभी के पास एकदम सही एडमिट कार्ड पहुंचे।
आज शाम तक सभी एडमिट कार्ड वेबसाइट पर दाल दिए जायेंगें, विद्यार्थी आज शाम 13.05.2024 को अपना अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए या तो NTA की वेबसाइट पर जाएं या vacancy99 पर जा कर भी एडमिट कार्ड डाउनलोड की सरकारी वेबसाइट पर जा सकते हैं 
डाउनलोड के लिए क्लिक करें 


JAC में रजिस्ट्रेशन किया क्या ? 

दिल्ली में UG कोर्सेस के एडमिशन के लिए आवेदन रजिस्ट्रशन खुल रहे हैं.
Registration for JAC-24 Admissions will start after 15 May, 2024
JAC की वेबसीटे पर जा कर अपडेट देखते रहें 
या vacancy99.com पर रेगुलर लिंक पाने के लिए सब्सक्राइब कर लें.


इंडियन नेवी में अग्निवीर (MR) 2024  भर्ती:
आवेदन करने के लिए 10th पास 50% अंकों के साथ होना जरूरी है, तथा जिनका रिजल्ट अभी आनेवाला है वे भी सभी आवेदन कर सकते हैं, किन्तु भर्ती के समय उनके पास 10th पास होने का प्रमाण जरूरी है. 
आवेदक 10वीं पास होने के साथ साथ अविवाहित होना भी जरूरी है तथा अन्य शारीरिक रूप से सभी मानक पास करता हो. 


आयु: केवल वे आवेदक जो  01 नवम्बर 2003 से 30 अप्रैल 2007 के बीच पैदा हुवे हैं. आवेदन कर सकते हैं. 

क्यों बनें अग्निवीर: क्या मिलेगा : क्या होगा अग्निवीर का भविष्य: कितनी होगी सेलेरी 

1-इन्स्योरेंस 48 लाख (सेवा के समय )(कोई किश्त नहीं देनी)
2- सेवा निधि 10.4 लाख यदि 4 वर्ष के बाद नौकरी से छुट्टी मिल जाती है तो, किन्तु 25 % सबसे अच्छे अग्निवीरों को नेवी रेगुलर नौकरी में एनरोल कर रही है. मतलब पुरानी स्कीम में जाने का रास्ता मिलजाता है.
3- 30 दिनों की सालाना छुट्टी 
4- 4 वर्ष की सर्विस के समय सभी मेडिकल व् केंटीन की सुविधा  
5- पहले वर्ष सैलेरी 30000/- हर महीना -9000 = 21000  
     दूसरे वर्ष से      33000/- हर महीना -9900 = 23100  
     तीसरे वर्ष से     36500/- हर महीना -10950 =25500  
     चौथे वर्ष से       40000/- हर महीना -12000 = 28000 

कैसे होगा सिलेक्शन या भर्ती: 

पहला चरण: शॉर्टलिस्टिंग: नेवी भर्ती परीक्षा (वस्तुनिष्ट) कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) (नेगेटिव आंसरिंग मार्किंग )
दूसरा चरण : लिखित परीक्षा 
तीसरा चरण: मेडिकल टेस्ट 
चौथा चरण : फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 
 
परीक्षा फीस: 550/- प्लस 18% GST ( नेट बैंकिंग /डेबिट कार्ड /क्रेडिट कार्ड /UPI द्वारा ) 

आवेदन की अंतिम तिथि : केवल 13 मई  से  27 मई 2024 तक खुला है 

कहाँ आवेदन करें : क्लिक करें 
     

इंडो स्विस ट्रेनिंग सेंटर चंडीगढ़: एडमिशन इन डिप्लोमा कोर्सेस 



एडमिशन शुरू: 
A)- 3 साल का डिप्लोमा कोर्सेज (मैकेनिकल इंजीनियरिंग (टूल्स & डाई )
B )-3 साल का डिप्लोमा कोर्सेज (इलेक्ट्रॉनिक्स  इंजीनियरिंग
C )- 4 साल का एडवांस डिप्लोमा इन मैकेट्रॉनिँक्स & इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन 

एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट के द्वारा लिया जा सकेगा। एंट्रेंस एग्जाम 07 जुलाई 2024 को चंडीगढ़ में ली जाएगी 
अधिक जानकारी और आवेदन के लिए CSIO की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करें 
या यहाँ क्लिक करें 


BTech-Food Technology| Nutrition and Health Education 
(Maharaja Surajmal Brij University Bharatpur, Rajasthan) 
PhD Food Technology
(Maharaja Surajmal Brij University Bharatpur, Rajasthan) 
BSc Biomedical Science
(Maharaja Surajmal Brij University Bharatpur, Rajasthan) 
BSc (Hons) Forensic Science
(National Centre for Science Pune)
PhD in Cell & Molecular Biology, Structural Biology, Bioinformatics, Systems Biology
(National Centre for Science Pune)
BA (Hons) Legal Studies, Criminology & Criminal Justice
(Maharaja Surajmal Brij University Bharatpur, Rajasthan) 
Master of Law (LLM)
(Maharaja Surajmal Brij University Bharatpur, Rajasthan) 
Diploma in Dramatics 
(National School of Drama)

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें 

हाल ही में हुए सभी तरह की परीक्षा परिणाम के लिए क्लिक करें